बच्चों की लंबाई ना बढ़ने के यह है Reason

बच्चों की लंबाई क्यों नहीं बढ़ती। इस के क्या कारण होते है ,यह पेरेंट्स के लिए जानना  आवश्यक है ।

घर में मां बाप के रोज के झगड़े बच्चों में तनाव की स्थिति को निर्माण करते है जिस से बच्चों की लंबाई नहीं बढ़ पाती।

बच्चे यदि जंक फ़ूड ज्यादा खाते है तो उन्हें पर्याप्त मात्रा में nutrition नहीं मिल पाता जिस के कारण बच्चों की लंबाई नहीं बढ़ पाती।

बच्चों को proper diet ना मिलने पर भी बच्चों में nutrition की कमी आ जाती है। इस कारण भी बच्चों में सही तरह से लंबाई नहीं बढ़ती।

यदि बच्चे किसी बीमारी का शिकार हुए हो या बच्चे में किसी भी तरह की heart, kidney या liver की समस्या पाई गई हो तो भी बच्चे की height रुक जाती है।

अगर बच्चे को किसी भी तरह की thyroid की समस्या हो तो भी बच्चे की लंबाई सही तरह से नहीं बढ़ पाती।

पेरेंट्स के लिए जरुरी है , अपने बच्चे की growth के लिए इन मुख्य 5 कारणों की समीक्षा करें।

बच्चों की लंबाई ना बढ़ने के कारणों को और बच्चों के लम्बाई बढ़ने के घरेलु उपायों को जानने के लिए अधिक पढ़ें ।