प्रेगनेंसी के शुरुआती 8 लक्षण जानें

8 Know the early signs of pregnancy

PUBLISH BY - HOMECHILDCARE

CREATED BY-SANDIP DHORE

  अगर आप की माहवारी   (पीरियड्स) रुक जाएँ या मिस हो जाएँ तो प्रेगनेंसी टेस्ट जरुर करवाए यह प्रेगनेंसी का लक्षण हो सकता है।

 पीरियड्स मिस होना 

इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग

इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग भी प्रेगनेंसी का एक लक्षण है, इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग के बाद प्रेगनेंसी test जरुर कराएँ ।

वेजाइनल डिस्चार्ज

पहले के मुकाबले वेजाइनल डिस्चार्ज का ज्यादा बढ़ना भी आपकी प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण हो सकता है।

ब्रेस्ट हैवी होना

ब्रैस्ट का हैवी होना या ब्रैस्ट में दर्द होना भी प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण हो सकता है।

उल्टी या मितली आना

उल्टी या मितली आना यह एक आम शिकायत होने के साथ साथ प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण में से भी एक है।

 प्रेगनेंसी के दौरान मूड स्विंग होना एक स्वाभाविक लक्षण होता है जो अमूमन सभी प्रेग्नेंट महिलाओं में देखा जा सकता है।

मूड स्विंग होना

मुँह का स्वाद बदलना

मुँह का स्वाद बदलना भी एक आम लक्षण है जिस में मुंह का स्वाद अचानक से फीका होने लगता है। कई बार कुछ भी खाने का मन नहीं होता

किसी विशेष खाने के प्रति भाव जागृत होना, या किसी चीज के प्रति आकर्षण बढ़ कर उसे बार बार खाने की तिव्र इच्छा होना।

किसी चीज़ के प्रति तीव्र इच्छा

हर महिला में दिखनेवाले Pregnancy के लक्षण दूसरी महिलाओं के प्रेगनेंसी लक्षणों से काफी भिन्न हो सकते है। 

यह थे प्रेगनेंसी के 8 लक्षण